14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कार्निवल को तैयार हो रहा रेड रोड

कोलकाता: कार्निवल का नाम सामने आते ही जेहन में गाेवा की तस्वीर घूमने लगती है, वहीं रेड रोड का जिक्र होते ही 15 अगस्त को होने वाली वार्षिक परेड की याद आने लगती है, पर अब तस्वीर थोड़ी बदलने लगी है. कार्निवल अब गोवा से कोलकाता पहुंच चुका है आैर रेड रोड केवल स्वतंत्रता दिवस […]

कोलकाता: कार्निवल का नाम सामने आते ही जेहन में गाेवा की तस्वीर घूमने लगती है, वहीं रेड रोड का जिक्र होते ही 15 अगस्त को होने वाली वार्षिक परेड की याद आने लगती है, पर अब तस्वीर थोड़ी बदलने लगी है. कार्निवल अब गोवा से कोलकाता पहुंच चुका है आैर रेड रोड केवल स्वतंत्रता दिवस के परेड की ही मेजबानी नहीं करता है, बल्कि यह पश्चिम बंगाल के पहले कार्निवल के आयोजन का भी गवाह बन चुका है, लेकिन गोवा कार्निवल से इसकी तस्वीर थोड़ी अलग है. गोवा कार्निवल पर जहां पाश्चात्य सभ्यता व संस्कृति की दबदबा रहता है, वहीं 2016 में महानगर में शुरू हुए कार्निवल पर धर्म के साथ-साथ बंगाल की सभ्यता व संस्कृति की छाप है.
दुर्गा पूजा विसर्जन को एक नया रूप देने एवं देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार 2016 में पूजा कार्निवल की शुरुआत की थी. पिछले वर्ष रेड रोड पर हुए इस कार्निवल में अच्छी-खासी संख्या में पूजा आयोजकों ने भाग लिया था. जिसे देखने के लिए महानगर के लोग तो इक्ट्ठा हुए थे, वहीं कुछ विदेशी पर्यटकों पर भी नजर पड़ी थी.
इस बार फिर से पूजा कार्निवल की चर्चा है. कार्निवल के लिए रेड रोड पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस बार कार्निवल में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक पूजा आयोजक भाग लेंगे. उनकी संख्या 50 से अधिक होने की उम्मीद लगायी जा रही है.
कोलकाता एवं हावड़ा के जाने-माने पूजा आयोजक मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताआें की मूर्तियाें के विसर्जन के लिए रेड रोड से गुजरेंगे. इस रंगीन जुलूस में बंगाल के लोक कलाकार अपनी कल का प्रदर्शन करेंगे. स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. अधिक से अधिक देशी व विदेशी पर्यटकों को इस कार्निवल की आेर आकर्षित करने के लिए शहर के लगभग सभी होटलों को बड़ी संख्या में कार्निवल के पास दिये गये हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार पूजा कार्निवल की गुंज पर्यटकों के कानों तक पहुंच गयी है. यही कारण है कि कई होटलों ने अधिकारियों से आैर पास की मांग की है.
चूंकि पहली बार भारत में अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है आैर इसके लीग मैचों के साथ-साथ सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले भी कोलकाता में ही होने वाले हैं, इसलिए इस कार्निवल में इस बार फुटबॉल की झलक भी देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री स्वयं महानगर में फुटबॉल विश्व कप के मैचों के आयोजन से काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वह इस मौके को निवेशकों व पर्यटकों को आकर्षित करने के एक बड़े मौके के रुप में इस्तेमाल कर रही हैं. इसलिए इस कार्निवल में बड़ी संख्या में विदेशियों को भी आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें