कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रीतम सरकार ने बताया कि किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है, जिससे किसी भी गड़बड़ी को पहले से रोका जा सके. बड़े पूजा मंडप में सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जायेगी.
इसके लिए मंडप के क्लब के आसपास अस्थायी कंट्रोल रुम बनाकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इन कंट्रोल रुम को विभागीय डीसी दफ्तर से लिंक किया गया है. जिससे लालबाजार कंट्रोल रूम भी इस पर नजर रख सके. ड्रोन से आकाश मार्ग से भी निगरानी होगी. ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी रहे, इसके लिए अस्थायी सुरक्षासेवक भी तैनात रहेंगे. समय-समय पर लालबाजार से भी कैमरे की मदद से बड़े पूजा मंडप की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.