कोलकाता: एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी ने टैक्सी चालकों की लंबित मांगों को लेकर नौ अक्तूबर को टैक्सी हड़ताल व विधानसभा अभियान चलाने का आह्वान किया है.
Advertisement
हड़ताल के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों का प्रचार
कोलकाता: एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी ने टैक्सी चालकों की लंबित मांगों को लेकर नौ अक्तूबर को टैक्सी हड़ताल व विधानसभा अभियान चलाने का आह्वान किया है. प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से भवानीपुर, कालीघाट, गरियाहाट समेत महानगर के कई हिस्सों […]
प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से भवानीपुर, कालीघाट, गरियाहाट समेत महानगर के कई हिस्सों में प्रचार अभियान चलाया गया. अभियान में टैक्सी चालकों का व्यापक समर्थन मिलने का दावा किया गया है. ये बातें एटक समर्थिक वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एटक) के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को कहीं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि टैक्सी चालकों की लंबित मांगों को लेकर मौजूदा राज्य सरकार व परिवहन विभाग का रवैया काफी उदासीन रहा है. लगातार महंगाई बढ़ रही है, लेकिन टैक्सी किराये व वेटिंग चार्ज में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गयी है. आरोप के अनुसार हावड़ा और कोलकाता में टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म बढ़ गया है. बेवजह जुर्माने लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. यदि टैक्सी चालक 400 से 500 रुपये जुर्माना एक दिन में देंगे, तो भला अपना और अपने परिजनों की जीविका कैसे चलायेंगे? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अब हड़ताल के अलावा टैक्सी चालकों के पास दूसरा कोई उपाय नहीं बचा है.
उन्होंने कहा है कि प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल और विधानसभा अभियान को लेकर चलाये प्रचार अभियान से काफी संख्या में टैक्सी चालक जुड़े हैं. बड़ी तादाद में टैक्सी चालक टैक्सी परिसेवा बंद करके संगठन की कार्यसूची में शामिल होंगे. नौ अक्तूबर को अपराह्न 12 बजे राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर टैक्सी चालकों की सभा होगी. वहां से रानी रासमणि की ओर रैली निकाली जायेगी. वहां से संगठन विधानसभा अभियान की ओर रुख करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement