कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर संघ परिवार आैर भाजपा का नाम लिये बगैर यह आरोप लगाया है कि कुछ लोग राज्य में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को गरियाहाट स्थित हिंदुस्तान क्लब के पूजा पंडाल के उदघाटन समारोह काे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग राज्य के शांत माहौल को अशांत करने की साजिश कर रहे हैं. दुर्गा पूजा व विसर्जन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं. इनका मकसद राज्य में अशांति फैलाना है. पर वे अपने मकसद में काम नहीं होंगे.
Advertisement
सीएम ने किया मंडपों का उद्घाटन, कहा : शांति से मनायें पूजा, अफवाहों पर न दें ध्यान हो रही अशांति फैलाने की साजिश
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर संघ परिवार आैर भाजपा का नाम लिये बगैर यह आरोप लगाया है कि कुछ लोग राज्य में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को गरियाहाट स्थित हिंदुस्तान क्लब के पूजा पंडाल के उदघाटन समारोह काे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग […]
सुश्री बनर्जी ने राज्यवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि अफवाहों व कुप्रचार पर ध्यान न दें आैर शांति के साथ पूजा मनायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए महालया से ही मैंने पूजा का उदघाटन करना शुरू कर दिया है. मेरी यही कामना है कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनायें आैर खुशियों का मजा उठायें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य बंगाल को दुनिया में सबसे आगे ले जाना है. विश्व बांग्ला को हकीकत का रूप देने हमारा उद्देश्य है. उस दिशा में सरकार दिन-रात काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement