कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का एक दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को माहेश्वरी भवन में हुआ, जहां मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी अरसे बाद सभी जिलों के लिए कमेटी बनाने के बाद उनके पदाधिकारियों को लेकर बैठक की.
उन्होंने संदेश दिया कि 15 नवंबर तक पार्टी की तरफ से जो-जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसको खत्म करना होगा. उनके मुताबिक अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा है कि इस बार चुनाव में बंगाल की राजनीति में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रोल महिलाओं का होगा. लिहाजा सबको उनकी कसौटी पर खरा उतरना होगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन लॉकेट चटर्जी और प्रदेश महासचिव शायंतन बसु ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. बाद में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को उनका पूरा सम्मान देती है. केंद्र में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय जैसे दो महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेवारी महिलाओं के हाथों में है. लिहाजा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है कि वो उनकी कसौटी पर खरा उतरे.
श्वेता सिन्हा बनीं अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के उत्तर कोलकाता जिला की अध्यक्ष श्वेता सिन्हा बनीं. महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने उत्तर कोलकाता महिला मोर्चा की नयी कमेटी की घोषणा की, जिसमें श्वेता सिन्हा को जिला अध्यक्ष, गीता साहा, शिल्पी मुखर्जी, वन्नानी दत्ता और संजू गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया. महासचिव की जिम्मेदारी रंजना मुखर्जी, सीमा भट्टाचार्य को दिया गया. सचिव रेणुका शर्मा, अर्चना घोष, निर्मला सिंह और लक्ष्मी सिंह को बनाया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सीमा सेन को दिया गया. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय मुरलीधर सेन लेन में इस नयी कमेटी की घोषणा हुई.
बारुईपुर में भाजपा समर्थकों पर हमला : दक्षिण 24 परगना जिले में बारुईपुर थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल नेता गौतम दास के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने हमला किया. हालांकि तृणमूल ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता सौमित्र घोषाल हत्या मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारुईपुर एसपी कार्यालय के सामने देवश्री चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.
था. पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहां से सभी को बारुईपुर थाना ले जाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग पर भाजपा समर्थक थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन पर हमला किया गया. भाजपा नेता का कहना है कि पुलिस के सामने उनपर हमला किया गया लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही.