भाजपा सांसद ने हमलावरों को चेताया कि जरूरत पड़ने पर बंदूक चलाने में भी समर्थ हूं. बीते रविवार को बारुईपूर में भाजपा नेता सुमित्र घोषाल की हत्या कर दी गयी थी. सुमित्र के घर पहुंची सांसद रूपा गांगुली ने बताया कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि गांव से उन्हें भगाने के लिए कई लोग आये थे, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि उनके पास हथियार है, लेकिन उसे चलाने की अनुमति नहीं है. इसके जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें भी हथियार चलाना आता है, आत्मरक्षा के लिए वह बंदूक भी चला सकती हैं. रूपा गांगुली ने हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की.