जिला स्वास्थ विभाग के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या चार सौ के करीब पहुंच चुकी है. जबकि सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में डेंगू पीड़ितों की संख्या पचास के आंकड़े को पार किया है. उन्होंने हांलाकि यह भी कहा कि डेंगू से केवल दो लोगों की मौत हुयी है. बीते आठ अगस्त को शहर के हाकिमपाड़ा निवासी कन्हाइ लाल नंदी की मौत डेंगू से हो गयी. ये पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. इनके खून में एनएस-1 पॉजेटिव पाया गया था. सोमवार की सुबह राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव इस परिवार से मुलाकात करने पहुंचे.
उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप का सारा ठीकरा निगम के मत्थे मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि डेंगू प्रति वर्ष की समस्या है. बारिश के बाद जल जमाव की वजह से डेंगू का प्रकोप हर वर्ष बढ़ता है. इससे बचाव के लिए पहले ही कदम उठाया जाना चाहिए. जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम पिछले ढाई वर्षों से नागरिक परिसेवा देने में पूरी तरह से व्यर्थ है. निगम में पिछले कई वर्षों से हेल्थ ऑफिसर नहीं है. जिसकी वजह से पूरे शहर की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गयी है.