हालांकि इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी भी पहले से चल रही है, लेकिन इसमें सभी श्रेणी के छात्रों को दाखिला दिया जाता है. वहीं किस यूनिवर्सिटी विशेष रूप से आदिवासी छात्रों की पढ़ाई के लिए सक्रिय हैं. दे-नोवो श्रेणी के तहत किस यूनिवर्सिटी को एक डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में घोषित किया गया है.
यह जानकारी रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में किस व किट के संस्थापक व मेंटर प्रो. अच्युत सामंत ने दी. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में 7 नये कोर्स शुरू किये गये हैं. इसमें ट्राइबल कल्चर, फिलोस्फी, ईको-स्प्रिचुअलिज्म, इंडीजेनॉस नोलेज, साइंस एंड टेक्नोलोजी, कम्पैरेटिव इनडिक स्टडीज व ट्राइबल राइट्स जैसे विभाग शामिल हैं. इसकी दो शाखाएं बंगलादेश में भी खोली जा रही हैं. ओड़िशा में भी शाखाएं खोली जा रही हैं. आनेवाले दशक में लगभग 2 लाख ऐसे पिछड़े बच्चों को शिक्षित करने व सशक्त करने का लक्ष्य है. भारत के 20 राज्यों में सरकार की मदद से किस की शाखाएं खोलने की योजना है. पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही संस्थान को शीघ्र शुरू करने पर रणनीति बनायी जा रही है.