13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरूलिया व झाड़ग्राम बनेगा अलफाॅन्सो आम का हब

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में अलफॉन्सो आम का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. जंगलमहल क्षेत्र के दो जिले पुरूलिया व झाड़ग्राम को अलफॉन्सो आम के हब में रूप में विकसित किया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से सिर्फ पुरूलिया जिले में 2500 अलफॉन्सो आम के पौधे लगाये गये […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में अलफॉन्सो आम का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. जंगलमहल क्षेत्र के दो जिले पुरूलिया व झाड़ग्राम को अलफॉन्सो आम के हब में रूप में विकसित किया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से सिर्फ पुरूलिया जिले में 2500 अलफॉन्सो आम के पौधे लगाये गये हैं. कुछ दिन पहले यहां से लाये गये आम को साल्टलेक स्थित सिटी सेंटर I में प्रदर्शित किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

अब यहां अलफॉन्सो आम का उत्पादन बढ़ाने के लिए पश्चिमांचल विकास विभाग ने 32 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. इस योजना को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) के तहत सेल्फ-हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा. इसके लिए एसएचजी के सदस्यों को विभाग व जिला प्रशासन विभाग द्वारा तीन वर्ष तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पुरूलिया व झाड़ग्राम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा दोनों जिलों में कुल 5000 पौधों का वितरण किया जायेगा, इसमें पुरूलिया में चार व झाड़ग्राम में सात बागानों में इसका उत्पादन किया जायेगा.

इस संबंध में विभागीय मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र के कृषि वैज्ञानिक ने राज्य के बांकुड़ा, पुरूलिया व झाड़ग्राम में अलफॉन्सो आम का उत्पादन करने का परामर्श दिया है, उनका कहना है कि इन जिलों में अलफॉन्सो आम का अन्य जिलों की तुलना में काफी अच्छा होगा.

मुख्यमंत्री की बैठकों के लिए नया हॉल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी बैठकों के लिए विशाल सम्मेलन कक्ष तैयार है. हॉल की सीलिंग की ऊंचाई 28 फीट है और कहीं यह 18 फीट भी है. इसके फ्लोर का क्षेत्रफल 12874 वर्ग फीट है जिसमें आसानी से 900 लोग बैठ सकते हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस नये सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन करेंगी. नवान्न बस स्टैंड से सटे इस कक्ष के निर्माण में 6.5 करोड़ रुपये का खर्च आया है. सोमवार को ही यहां प्रशासनिक बैठक भी होने वाली है. सम्मेलन कक्ष में एक स्थायी मंच भी है जहां 50-60 लोग बैठ सकते हैं. पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर ने बताया कि हॉल की फॉल्स सीलिंग को मेटालिक ढांचा दिया गया है. हॉल में एलइडी लाइट हैं. साथ ही इंटरनेट के लिए वाईफाई सिस्टम है. बाहरी दीवार को सीमलेस एल्यूमीनियम शीट से तैयार किया गया है. हालांकि सोमवार की बैठक में सुरक्षाकर्मियों व सपोर्ट स्टाफ को लेकर करीब 500 लोग पहुंचेंगे. साथ ही करीब 100 पत्रकारों के लिए भी खासी जगह रहेगी. पूर्व में प्रशासनिक बैठक टाउन हॉल में आयोजित होती थी. हालांकि टाउन हॉल की बड़ी मरम्मत होने वाली है. इसकी जानकारी मिलने के बाद ही नबान्न के करीब नये सम्मेलन कक्ष की योजना बनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें