कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस का प्रभार मिलने के बाद भाटपाड़ा के विधायक व भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह ने कहा : ” तृणमूल कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है. वहां कागज-कलम पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाना और तृणमूल कांग्रेस के आदर्शों को वहां की जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस संगठन को सशक्त रूप से स्थापित किया जायेगा. मैं खुद भी बिहार का हूं और बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश मेरे लिए कर्म क्षेत्र है, इसलिए इन प्रदेशों में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. दीदी ने जो विश्वास हम पर जाहिर किया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. ” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अन्य हिंदी भाषी राज्यों में तृणमूल कांग्रेस की जड़ों को मजबूत करने का जिम्मा भाटपाड़ा विस के विधायक व भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह को सौंपा है.
सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक अर्जुन सिंह को बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश इन तीन राज्यों के लिए तृणमूल कांग्रेस का प्रभारी बनाया है और वह इन राज्यों में तृणमूल कांग्रेस की जड़ों को मजबूत कर यहां पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे. गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा बुलायी गयी रैली में हिस्सा लेने पहुंची थी, इस मौके पर विधायक अर्जुन सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ वहां पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने 30 अगस्त का अपना रांची दौरा भी रद्द कर दिया है, क्योंकि जिस मुद्दे को लेकर वह रांची जानेवाली थी, उस समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है. वहीं, अपने बिहार दौरे के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वहां पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.