सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के कई इलाकों में अभियान चलाकर वन विभाग ने तीस लाख की लकड़ी सहित आरा मिल के अन्य सामान जब्त कर लिया है. इस अभियान में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. जिसमें से एक रेलवे का गार्ड है. वन विभाग के इस अभियान के बाद जंगलों से लकड़ी की तस्करी करने में कुछ बड़ी हस्तियों का नाम भी सामने आया है. आरोपियों को मंगलवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
सोमवार को वैकुंठपुर वन विभाग के वेलाकोबा के रेंजर संजय दत्त ने सालूगाड़ा रेंज की सहायता से सिलीगुड़ी शहर व आस-पास के कई आरा मिल व फर्नीचर की दुकानों पर छापेमारी की. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित राजस्थान आरा मिल, दार्जिलिंग मोड़ स्थित आरा मिल व फर्नीचर की दुकानों सहित शहर के निकट माटीगाड़ा शिवमंदिर स्थित न्यू किरण फर्नीचर की दुकान पर छापेमारी की गयी. इस न्यू किरण फर्नीचर की दुकान से करीब 20 लाख रूपए की लकड़ी व करीब दस लाख रूपये के फर्नीचर, मिनी ट्रक व दुकान की अन्य मशीनरी व औजारों को जब्त किया गया. इस दुकान के मालिक प्रदीप विश्वास व कर्मचारी दीपक विश्वास की गिरफ्तारी हुयी है. वन विभाग के मुताबित प्रदीप विश्वास रेलवे का गार्ड है. लाखों रूपए वेतन मिलने के बाद भी वन संपत्ति की तस्करी करना उनका पेशा है.
वन विभाग के मुताबित पिछले करीब ढ़ाई महीने से अलग राज्य गोरखालैंड को लेकर पहाड़ पर जारी आंदोलन का फायदा उठाकर तस्करों ने जंगलो की सफाई की है. वैकुंठपुर के जंगलो से भारी संख्या में कीमती पेड़ो की कटाई हुयी है. पिछले दो महीने में जंगल से पेड़ो की कटाई कर रात के अंधेरे में तस्करी के कई मामले सामने आये हैं. कई अभियानों में भारी मात्रा में लकड़ियों व तस्करों को पकड़ा भी गया है. सोमवार के अभियान में शिवमंदिर स्थित फर्नीचर की दुकान से काफी लकड़ियां बरामद की गयी है. इसके अतिरिक्त गैरकानूनी काठ से तैयार कीमती फर्नीचर भी जब्त किये गए हैं. दुकान से एक मिनी ट्रक, मशीनरी व औजार भी जब्त किये गये हैं.
उत्तर बंगाल के मुख्य वनपाल(वन्यप्राणी) एमआर बालोच ने बताया कि जब्त किए गये सामानों की कुल कीमत करीब तीस लाख रूए आंकी जा रही है. एक रेलवे गार्ड की भी गिरफ्तारी हुयी है. श्री बालोच ने बताया कि कुछ नामचीन हस्तियों के नाम भी सामने आये हैं. फर्नीचर की दुकान को सील कर दिया गया है. मंगलवार आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा.