11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री से माकपा ने की बाढ़ के लिए विशेष पैकेज की मांग

कोलकाता/नयी दिल्ली. माकपा ने सोमवार को प्रधानमंत्री से बाढ़ प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज दिए जाने का आग्रह किया जहां हर रोज स्थिति ‘खराब’ हो रही है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बनर्जी ने उनसे त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की अतिरिक्त तैनाती […]

कोलकाता/नयी दिल्ली. माकपा ने सोमवार को प्रधानमंत्री से बाढ़ प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज दिए जाने का आग्रह किया जहां हर रोज स्थिति ‘खराब’ हो रही है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में राज्यसभा सदस्य ऋतब्रत बनर्जी ने उनसे त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की अतिरिक्त तैनाती किए जाने का भी आग्रह किया. श्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर गुजरते दिन के साथ बाढ़ की स्थिति खराब हो रही है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के सामने पेश मुश्किलों से कानून व्यवस्था ‘खराब’ होने का भी खतरा है. श्री बनर्जी ने दावा किया कि बाढ़ राहत सामग्री को लूटे जाने के मामले पहले ही देखे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कूच बिहार, उत्तरी और दक्षिणी दिनाजपुर तथा मालदा जिलों में हजारों लोग ‘ ‘विनाशकारी ‘ ‘ आपदा की वजह से बेघर हो चुके हैं और उनकी परेशानियां हर रोज बढ़ रही हैं.

श्री बनर्जी ने दावा किया कि राहत की मांग कर रहे बाढ़ प्रभावित लोगों पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार को विशेष आथर्कि पैकेज जारी कर प्रभावित लोगों की मदद करें. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात करने पर मोदी का धन्यवाद किया. ये टीम मुख्यत: उत्तरी और दक्षिणी दिनाजपुर तथा माल्दा जिलों में काम कर रही हैं. बनर्जी ने कहा कि यदि एनडीआरएफ की और टीमें बंगाल भेजी जाती हैं तो राहत कार्य और तेज किया जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार बाढ़ की वजह से 21 जुलाई से अब तक 55 लोगों की मौत हुई है. कूच बिहार, दक्षिणी दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार तथा माल्दा में लगभग 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ से लगभग 75,202 मकान नष्ट हुए हैं और 2,15,762 मकानों को नुकसान पहुंचा है. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ प्रभावित छह जिलों में स्थिति में हालांकि सुधार हुआ है और पिछले तीन दिन से कोई भारी बारिश नहीं हुई है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन मुहैया कराने का निर्देश
खाद्य व आपूर्ति विभाग ने सभी राशन डीलरों को उत्तर बंगाल के बाढ़ पीड़ित इलाकों में हरसंभव तरीके से राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. खाद्य व आपूर्ति विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर बंगाल में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की स्थिति में सुधार तो हुई है, पर अभी तक बाढ़ का पानी नहीं उतरा है. इसके कारण राशन दुकान नहीं खुल पा रहे हैं. बाढ़ के कारण खाद्यानों की भी भारी क्षति हुई है. इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने सभी राशन डीलरों को यह निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए ऊंचे स्थानों पर अस्थायी शिविर लगाया जाये. विभाग ने ऊंची सड़कों पर खाद्यानों का स्टॉक रखने एवं वहीं से लोगों को राशन वितरण करने को कहा है. विभाग ने जिला अधिकारियों को राशन वितरण प्रणाली पर नजर रखने एवं लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने में सभी जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें