29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से 27 तक की कुछ ट्रेनें रद्द

कोलकाता. एनएफ रेलवे के इलाके में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 22 से 27 अगस्त तक कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाइगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, 12345 अप हावड़ा-गुवाहाटी सराईघाट एक्सप्रेस, 13141 अप तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 13145 अप कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस, 13147 अप उत्तरबंग एक्सप्रेस, 13149 अप सियालदह-अलीपुरदुआर कांचनकन्या एक्सप्रेस, 12343 अप सियालदह-न्यू जलपाइगुड़ी […]

कोलकाता. एनएफ रेलवे के इलाके में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 22 से 27 अगस्त तक कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाइगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, 12345 अप हावड़ा-गुवाहाटी सराईघाट एक्सप्रेस, 13141 अप तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 13145 अप कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस, 13147 अप उत्तरबंग एक्सप्रेस, 13149 अप सियालदह-अलीपुरदुआर कांचनकन्या एक्सप्रेस, 12343 अप सियालदह-न्यू जलपाइगुड़ी दार्जिलिंग मेल, 12377 अप पदातिक एक्सप्रेस, 15959 अप कामरूप एक्सप्रेस, 12363 अप हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस (22, 24 व 26 अगस्त को), 12525 अप कोलकाता-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (23 अगस्त को), 15657 अप सियालदह-गुवाहाटी कंचनजंघा एक्सप्रेस (22 व 25 अगस्त को), 15659 अप सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (24 व 27 अगस्त को), 25657 अप सियालदह-सिलचर एक्सप्रेस (23 व 26 अगस्त को), 12517 अप कोलकाता -गुवाहाटी गरीबरथ एक्सप्रेस (24 व 27 अगस्त को). इसके अलावा 13153 अप व 13154 डाउन सियालदह-मालदा गौड़ एक्सप्रेस सियालदह व मालदा टाउन के बीच नियमित आधार पर चलेगी जो सियालदह से रात 10.15 बजे और मालदा टाउन से रात 9.35 बजे खुलती है. यह जानकारी रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें