14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों पर बाढ़ की मार

कोलकाता. असम व बिहार में बाढ़ के कारण नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे का ट्रेन परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशन से गुरुवार को रवाना होनेवाली सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि बालुरघाट स्टेशन से रवाना होने वाली 13162 बालुरघाट-कोलकाता एक्सप्रेस को शुक्रवार को […]

कोलकाता. असम व बिहार में बाढ़ के कारण नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे का ट्रेन परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशन से गुरुवार को रवाना होनेवाली सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि बालुरघाट स्टेशन से रवाना होने वाली 13162 बालुरघाट-कोलकाता एक्सप्रेस को शुक्रवार को बालुरघाट स्टेशन के बजाय मालदा स्टेशन से रवाना करने का आदेश जारी किया गया. उक्त ट्रेन का परिचालन बालुरघाट स्टेशन से लेकर मालदा स्टेशन तक रद्द रहेगा.

बुधवार को उत्तर और दक्षिण बंगाल को जोड़नेवाले दो रेलवे ब्रिजों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उत्तर बंगाल और असम के बीच रेल संपर्क पूरी तरह कट गया था. जिस कारण पूर्व रेलवे से नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने व दो ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया गया.

गुरुवार को रद्द रहीं ये ट्रेनें
13145 अप कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस
13147 अप सियालदह-न्यू कूचबिहार उत्तरबंग एक्सप्रेस
13149 अप सियालदह-अलीपुरद्वार कंचनकन्या एक्सप्रेस
13263 अप सियालदह-सहरसा हाटेबाजार एक्सप्रेस
12517 अप कोलकाता-गुवाहाटी गरीबरथ एक्सप्रेस
12343 अप सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल
12377 अप सियालदह-न्यूअलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
अगले आदेश तक के लिए रद्द की गयीं ट्रेनों के नाम
125257 अप सियालदह-सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस, 12041 अप हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, 12345 अप हावड़ा-गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस, 13141 अप सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 13021 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 13145 अप कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस, 13147 अप सियालदह-न्यू कूचबिहार उत्तर बंग एक्सप्रेस, 13149 अप सियालदह-अलीपुरद्वार कंचनकन्या, 13159 अप सियालदह-जोगबानी, 13163 अप सियालदह-सहरसा हाटेबाजार, 12343 अप सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल, 12377 अप सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 12525 अप कोलकाता-डिब्रुगढ़ तथा 15959 अप सियालदह-डिब्रुगढ़ कामरूप एक्सप्रेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें