10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला

कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. पर अगर स्थानांतरित किये गये आइपीएस अधिकारियों की तालिका को देखा जाये तो मुख्य रूप से कोलकाता पुलिस में बड़ा उलटफेर कहना गलत न होगा. इस संबंध में गुरुवार को विज्ञप्ति जारी की गयी. इस विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता पुलिस के […]

कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. पर अगर स्थानांतरित किये गये आइपीएस अधिकारियों की तालिका को देखा जाये तो मुख्य रूप से कोलकाता पुलिस में बड़ा उलटफेर कहना गलत न होगा.
इस संबंध में गुरुवार को विज्ञप्ति जारी की गयी. इस विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता पुलिस के साउथ ईस्ट डिविजन के डीसी गौरव शर्मा का तबादला एसपी हावड़ा (ग्रामीण) के रूप में किया गया है. अभी तक एसपी हावड़ा (ग्रामीण) की जिम्मेदारी संभाल रहे सुमीत कुमार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसी (हेडर्क्वाटर) बना कर भेजा गया है. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक (साउथ) कल्याण मुखोपाध्याय को डीसी साउथ इस्ट डिविजन बनाया गया है, जबकि कोलकाता आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन के डीसी सूर्य प्रताप यादव को डीसी ट्रैफिक (साउथ) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
कोलकाता पुलिस के डीसी एसएसडी (यादवपुर डिविजन) वंदना वरुण चंद्रा अब डीसी डीडी (स्पेशल) के रुप में काम करते नजर आयेंगे.
डीसी डीडी (स्पेशल) रुपेश कुमार को डीसी एसएसडी (यादवपुर डिविजन) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें