13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोर्चा का दार्जिलिंग टाउन कार्यालय जलाया, घरों में तोड़फोड़

दार्जिलिंग: बुधवार रात दार्जिलिंग शहर के चौक बाजार स्थित गोजमुमो के दार्जिलिंग टाउन कमेटी कार्यालय में आग लगा दी गयी. आग कैसे लगी, यह साफ नहीं हो पाया है. शहर के चौक बाजार स्थित मोर्चा टाउन कमेटी कार्यालय की कुर्सी-मेज, कागज-पत्र सब खाक हो गया है. कार्यालय में चावल और अन्य खाद्य सामग्री भी रखी […]

दार्जिलिंग: बुधवार रात दार्जिलिंग शहर के चौक बाजार स्थित गोजमुमो के दार्जिलिंग टाउन कमेटी कार्यालय में आग लगा दी गयी. आग कैसे लगी, यह साफ नहीं हो पाया है. शहर के चौक बाजार स्थित मोर्चा टाउन कमेटी कार्यालय की कुर्सी-मेज, कागज-पत्र सब खाक हो गया है. कार्यालय में चावल और अन्य खाद्य सामग्री भी रखी हुई थी, जो जल गयी. मोर्चा प्रवक्ता विनीता रोका ने आगजनी का आरोप बंगाल सरकार और उसके ‘एजेंटों’ पर लगाया है. पुलिस ने मोर्चा का आरोप खारिज किया है. इसके अलावा, मोर्चा के कई नेताओं ने पुलिस पर अपने घरों में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया है.

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सोनादा क्षेत्र के मोर्चा नेता एवं पूर्व सभासद महेंद्र प्रधान, बवींद्र राई, अमृत प्रधान ओर देवेंद्र राई के घरों में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. पत्रकारों को महेंद्र प्रधान ने बताया कि सुबह हम लोग रैली के लिए निकले थे, उसी दौरान पुलिस ने हमारे घरों में तोड़फोड़ की. उन्होंने अपने घर से 5000 रुपये चोरी होने का भी आरोप लगाया. इस बारे में सोनादा थाना में शिकायत दर्ज कराने की जानकारी उन्होंने दी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: इस पहाड़ी क्षेत्र में जारी बंद के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी गोजमुमो के दफ्तर पर हमला हुआ है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बंद के चलते खाद्य आपूर्ति बाधित हुई है.

गोजमुमो और कई गैर सरकार संगठनों के कार्यकर्ताओं को लोगों में खाद्य सामग्री को वितरित करते हुए देखा गया. दवा दुकानों को छोड़कर बाकि सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें