बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर कल्याणमय गांगुली ने बताया कि यह पूरी तरह से सही फैसला है. इससे बच्चों की पढ़ाई काे नुकसान नहीं होगा. कई बार शिक्षक मोबाइल की ओर इतना ध्यान दे देते हैं, जिससे कक्षाओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है. इससे पढ़ाई का नुकसान होता है. अब कक्षा में मोबाइल ले जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जायेगी.
लेकिन सरकार ऐसा फरमान सामान्य दिनों में लागू नहीं कर सकती है. शिक्षक स्कूल में अपना दायित्व बहुत गंभीरता से समझते हैं. कक्षा में वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं, यह एक स्वाभाविक-सी प्रक्रिया है. इस पर फरमान जारी करना या प्रतिबंध लगा देना सरासर गलत है. कुछ शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल पर प्रतिबंध होता है, लेकिन जो शिक्षक 8-9 घंटे ड्यूटी करते हैं, उनके किसी से संपर्क करने व अन्य कार्यों के लिए मोबाइल तो रखना ही पड़ेगा. इस पर प्रतिबंध लगाने से शिक्षकों में रोष पैदा होगा.