17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कक्षा में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे शिक्षक

कोलकाता: राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा मोबाइल फोन लिये जाने पर अभी रोक लगा दी गयी है. जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल द्वारा सभी स्कूलों को एक लिखित निर्देश भेज कर आगाह किया गया है कि शिक्षक क्लास रूम या स्कूल में मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं. इस विषय में मंगलवार […]

कोलकाता: राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा मोबाइल फोन लिये जाने पर अभी रोक लगा दी गयी है. जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल द्वारा सभी स्कूलों को एक लिखित निर्देश भेज कर आगाह किया गया है कि शिक्षक क्लास रूम या स्कूल में मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं. इस विषय में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी कर सबको फिर से चेतावनी दी है.

बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर कल्याणमय गांगुली ने बताया कि यह पूरी तरह से सही फैसला है. इससे बच्चों की पढ़ाई काे नुकसान नहीं होगा. कई बार शिक्षक मोबाइल की ओर इतना ध्यान दे देते हैं, जिससे कक्षाओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है. इससे पढ़ाई का नुकसान होता है. अब कक्षा में मोबाइल ले जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जायेगी.

वहीं, सरकार के इस फरमान से कुछ शिक्षक संगठनों असहमत हैं. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक कक्षा के दाैरान वैसे ही मोबाइल का उपयोग नहीं करते हैं. उन्हें पता है कि इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा. सरकार ने नये सिरे से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा कर शिक्षक समाज की अवहेलना कर रही है. इस विषय में बंगीय शिक्षक-ओ-शिक्षा कर्मी समिति के सह-सचिव सपन मंडल का कहना है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा के दाैरान विद्यार्थी व शिक्षक अथवा इनविजिलेटर का मोबाइल ले जाना निषेध माना जाता है.

लेकिन सरकार ऐसा फरमान सामान्य दिनों में लागू नहीं कर सकती है. शिक्षक स्कूल में अपना दायित्व बहुत गंभीरता से समझते हैं. कक्षा में वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं, यह एक स्वाभाविक-सी प्रक्रिया है. इस पर फरमान जारी करना या प्रतिबंध लगा देना सरासर गलत है. कुछ शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल पर प्रतिबंध होता है, लेकिन जो शिक्षक 8-9 घंटे ड्यूटी करते हैं, उनके किसी से संपर्क करने व अन्य कार्यों के लिए मोबाइल तो रखना ही पड़ेगा. इस पर प्रतिबंध लगाने से शिक्षकों में रोष पैदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें