Advertisement
अब ठेका कर्मचारियों को भी 180 दिनों की मातृत्वकालीन छुट्टी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न विभागों में ठेका पर कार्य करनेवाली महिलाओं की मातृत्वकालीन छुट्टी के दिनों की संख्या बढ़ा दी है. अब स्थायी कर्मचारियों की तरह ठेका पर कार्य करनेवाली महिलाओं को भी 180 दिनों की मातृत्वकालीन छुट्टी दी जायेगी. इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार को […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने विभिन्न विभागों में ठेका पर कार्य करनेवाली महिलाओं की मातृत्वकालीन छुट्टी के दिनों की संख्या बढ़ा दी है. अब स्थायी कर्मचारियों की तरह ठेका पर कार्य करनेवाली महिलाओं को भी 180 दिनों की मातृत्वकालीन छुट्टी दी जायेगी.
इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी की गयी है. गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए मातृत्वकालीन छुट्टी को तीन महीने से बढ़ा कर छह माह कर दिया था, लेकिन यह सिर्फ स्थायी महिला कर्मचारियों के लिए था.
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ठेका पर काम करनेवाली महिलाओं को अब तक 135 दिनों की मातृत्वकालीन छुट्टी मिलती थी, जिसे अब बढ़ा कर 180 दिन कर दिया गया है. इसके साथ ही गर्भपात व मिस कैरेज होने पर भी उनको छुट्टी दी जायेगी. गाैरतलब है कि वर्तमान वर्ष में मार्च महीने में केंद्र सरकार ने भी मातृत्वकालीन छुट्टी को 84 दिनों से बढ़ा कर 182 दिन कर दिया है. इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा संसद में विधेयक भी पारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement