29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में फुटबॉल बांटेगी राज्य सरकार

कोलकाता. स्कूली छात्रों में फुटबॉल खेल को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष कदम उठाया है. स्कूल शिक्षा सचिवालय की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल में पांच-पांच फुटबॉल वितरित किये जायें. फुटबॉल बंगाल का प्रिय खेल है. युवा पीढ़ी इस खेल का महत्व समझे, इसलिए यह […]

कोलकाता. स्कूली छात्रों में फुटबॉल खेल को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष कदम उठाया है. स्कूल शिक्षा सचिवालय की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल में पांच-पांच फुटबॉल वितरित किये जायें. फुटबॉल बंगाल का प्रिय खेल है. युवा पीढ़ी इस खेल का महत्व समझे, इसलिए यह योजना शुरू की जा रही है.

सितंबर माह में भारत में होने वाले फीफा-अंडर 17 वर्ल्ड कप 2017 को ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए इस तरह का अभियान शुरू किया जा रहा है. सभी सरकारी, गवर्नमेंट स्पोन्सर्ड माध्यमिक स्कूलों व मदरसा में फुटबॉल बांटे जाने के लिए स्कूल शिक्षा सचिवालय के अधिकारियों को आदेश दिया है. इस आदेश की प्रति डीआइ को भी भेजी गयी है. खेलाश्री योजना के तहत सभी छात्रों को फुटबॉल बांटे जायेंगे.

यह निर्देश पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोट्स के साथ सभी काउंसिलों को भी भेजा गया है. विधानसभा क्षेत्र के अनुसार सभी स्कूलों व मदरसा की सूची शीघ्र भेजने के लिए आदेश दिया गया है. इस कदम की सराहना करते हुए बंगीय शिक्षा-ओ-शिक्षा कर्मी समिति के संयुक्त सचिव सपन मंडल ने कहा कि यह सरकार की अच्छी कोशिश है. इससे बच्चों के बीच फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ेगी. लेकिन समस्या यह है कि यहां शहरी स्कूलों में ज्यादातर के पास मैदान ही नहीं है. इसलिए बच्चे खेल ही नहीं पाते हैं. ग्रामीण इलाके में तो बहुत बड़े खेल मैदान हैं. स्कूलों में खेल मैदान बनना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें