उधर, 13 नंबर वार्ड के पार्षद प्रबीर पाल ने डेंगू के प्रकोप की बात स्वीकारते हुए कहा कि इस क्षेत्र में डेंगू से त्रस्त लोगों की संख्या अधिक है, लेकिन साथ ही उन्होंने इसके लिए स्थानीय नागरिकों को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता की कमी है. नगरपालिका की ओर से डेढ़ महीने पहले से अभियान शुरू किया गया था, लेकिन लोगों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. वहीं, नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल (सीआइसी) के सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा कि मधुगढ़ व दक्षिण सिंथी इलाके में जागरूकता की कमी की वजह से ही डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ी है, वहीं स्थानीय निवासियों ने इसके लिए नगरपालिका की लापरवाही को कारण बताया है.
Advertisement
समस्या: दक्षिण दमदम के तीन वार्डों में दहशत का माहौल, सौ से ज्यादा लोग डेंगू से पीडि़त
कोलकाता. खतरनाक बीमारी डेंगू फिर पांव पसार रहा है. कोलकाता नगर निगम और कई नगरपालिकाओं की ओर से सतर्कता अभियान चलाये जाने के बावजूद डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. दक्षिण दमदम नगरपालिका के तीन वार्डों में डेंगू का प्रकोप है. मधुगढ़ और दक्षिण सिंथी इलाके में 100 से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित […]
कोलकाता. खतरनाक बीमारी डेंगू फिर पांव पसार रहा है. कोलकाता नगर निगम और कई नगरपालिकाओं की ओर से सतर्कता अभियान चलाये जाने के बावजूद डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. दक्षिण दमदम नगरपालिका के तीन वार्डों में डेंगू का प्रकोप है. मधुगढ़ और दक्षिण सिंथी इलाके में 100 से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हैं.
जानकारी के अनुसार, दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड संख्या 12, 13 और 14 में डेंगू ने पांव पसार दिया है. यहां डेंगू के कई मामले सामने आये हैं. इससे इलाके में दहशत का मालौह है. सामान्य बुुखार से भी लोग मरीज और परिजनों की चिंता बढ़ जा रही है. नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों में डेंगू को लेकर जागरूकता की कमी है, जिसकी वजह से वह सामान्य बुखार को भी डेंगू से जोड़ रहे हैं.
जोका के अस्पताल में डेंगू का लार्वा मिला
स्वास्थ्य भवन के बाद अब जोका इएसआइसी हॉस्पिटल में डेंगू का लार्वा मिला है. कोलकाता नगर निगम द्वारा चलाये गये अभियान में अस्पताल की कई जगहों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज इजिप्टी के लार्वा पाये गये. निगम ने लार्वा को नष्ट कर दिया. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने बताया कि अस्पताल के सीइएसी लेबर रूम के पास रखे दो ड्रम, जनरेटर कक्ष में रखे गये पांच टायर, लेक्चर थिएटर, फूल के टब तथा पुरुष वार्ड के पास पड़े थर्मोकॉल से डेंगू मच्छर के लार्वा बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है. इन स्थानों पर भी लार्वा मिला. यहां कार्य करने वाले निर्माण कर्मियों को निगम की ओर से जागरूक भी किया गया है. श्री घोष ने बताया कि अस्पताल को वर्ष 2014 एवं 16 में नोटिस दिया गया था. 2017 में एक मामला भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement