टीम के सदस्यों ने बताया कि कोलकाता भूतनाथ मंदिर इलाके से पिछले 10 वर्षों से भारी कांवर लेकर बाबाधाम आ रहे हैं. युवा श्रद्धालुओं ने तीन दिनों में पैदल यात्रा पूरी की.
Advertisement
कोलकाता से 60 किलो का कांवड़ लेकर पहुंचे
देवघर/कोलकाता: चौथी सोमवारी को कोलकाता के भूतनाथ से दर्जन भर युवा कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचा. कांवरियों ने 60 किलो का दो कांवर कांधे के सहारे लाया. युवा कांवरियों की टोली ने बारी-बारी कर कांवर यात्रा पूरी की. टीम के सदस्यों ने बताया कि कोलकाता भूतनाथ मंदिर इलाके से पिछले 10 […]
देवघर/कोलकाता: चौथी सोमवारी को कोलकाता के भूतनाथ से दर्जन भर युवा कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचा. कांवरियों ने 60 किलो का दो कांवर कांधे के सहारे लाया. युवा कांवरियों की टोली ने बारी-बारी कर कांवर यात्रा पूरी की.
भारत रिलीफ सोसाइटी ने की कांवड़ियों की सेवा
भारत रिलीफ सोसाइटी, कोलकाता के तत्वावधान में कांवरियों की सेवा की गयी. यह संस्था विगत 26 वर्षों से श्रावणी मेला में कांवरिया भक्तों की सेवा करती आ रही है. कांवरिया पथ पर इनारावरन व बंका में विशाल सेवा शिविर लगाया गया है. चलंत वाहन के माध्यम से कांवरिया भक्तों को चिकित्सा सेवा भी दी जा रही है. इस शिविर से काफी कांवरिये लाभान्वित हैं. भारत रिलीफ सोसाइटी कोलकाता के प्रचार सचिव विश्वंभर नेवर ने कांवरियों की सेवा की. इस शिविर का समापन पांच अगस्त को समारोह आयोजित कर किया जायेगा. एंबुलेंस के माध्यम से उपचार कार्य कांवरिया पथ में कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement