Advertisement
तालतला में जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरा, दो की मौत
कोलकाता : शहर के मध्य में तालतला इलाके के इंडियन मिरर स्ट्रीट में मंगलवार को जर्जर इमारत का हिस्सा धराशायी हो जाने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में तीन-चार लोग मलबे में दब गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हिमाद्री पहाड़ी (32) और हंसा साव (21) को मृत […]
कोलकाता : शहर के मध्य में तालतला इलाके के इंडियन मिरर स्ट्रीट में मंगलवार को जर्जर इमारत का हिस्सा धराशायी हो जाने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में तीन-चार लोग मलबे में दब गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हिमाद्री पहाड़ी (32) और हंसा साव (21) को मृत घोषित कर दिया. हंसा उच्च माध्यमिक की छात्रा थी. वह इस मकान में रह रही थी. हिमाद्री पहाड़ी इमारत में स्थित एक कार्यालय का कर्मचारी था.
घटना मंगलवार दोपहर 12.30 बजे 10 नंबर इंडियन मिरर स्ट्रीट में घटी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिनों से महानगर में हो रही भारी बारिश के कारण इमारत के पिछले हिस्से में कंपन थी. मंगलवार दोपहर को जोरदार आवाज के साथ इमारत का यह हिस्सा ढह गया. तीन मंजिली इस इमारत में आठ से 10 परिवार के 40 से ज्यादा लोग रहते हैं. निचले तल्ले में कुछ निजी कंपनियों के दफ्तर हैं.
हादसे से पहले ही कुछ लोग दहशत के कारण कमरे से बाहर सड़क पर आने के कारण बच गये. लेकिन कुछ लोग मलबे में दब गये. घटना की सूचना तालतला थाने और दमकल विभाग को दी गयी. लोगों का आरोप था कि फ्री स्कूल स्ट्रीट में दमकल विभाग का प्रमुख दफ्तर होने के बावजूद दमकल की टीम एक घंटे बाद पहुंची. खबर पाकर मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. श्री चटर्जी ने कहा कि इमारत बहुत ही जर्जर हालत में है. स्थिति को सामान्य कर दिया गया है. इमारत का बाकी जो हिस्सा जर्जर हालत में था, उसे भी तोड़ दिया गया है.
बाहर आ जाने से कई का जान बची
हादसे से पहले ही कुछ लोग दहशत के कारण कमरे से बाहर सड़क पर आने के कारण बच गये. लेकिन कुछ लोग मलबे में दब गये. घटना की सूचना तालतला थाने और दमकल विभाग को दी गयी. लोगों का आरोप था कि फ्री स्कूल स्ट्रीट में दमकल विभाग का प्रमुख दफ्तर होने के बावजूद दमकल की टीम एक घंटे बाद पहुंची. खबर पाकर मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. श्री चटर्जी ने कहा कि इमारत बहुत ही जर्जर हालत में है. स्थिति को सामान्य कर दिया गया है. इमारत का बाकी जो हिस्सा जर्जर हालत में था, उसे भी तोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement