11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश: स्थिति पर नजर रखने को हावड़ा नगर निगम ने खोला कंट्रोल रूम, 25 से अधिक वार्डों में जलजमाव

हावड़ा: रविवार रात से शुरू हुई बारिश के कारण हावड़ा शहर के अधिकतर हिस्सों में जलजमाव की समस्या देखी जा रही है. 25 से अधिक वार्ड प्रभावित हैं. उत्तर हावड़ा के सलकिया, बामनगाछी, घुसुड़ी, सत्यबाला, लिलुआ सहित अन्य जगहों पर घुटने भर पानी लगा है. यही हाल मध्य हावड़ा का भी है. टिकियापाड़ा, बेलिलियस रोड, […]

हावड़ा: रविवार रात से शुरू हुई बारिश के कारण हावड़ा शहर के अधिकतर हिस्सों में जलजमाव की समस्या देखी जा रही है. 25 से अधिक वार्ड प्रभावित हैं. उत्तर हावड़ा के सलकिया, बामनगाछी, घुसुड़ी, सत्यबाला, लिलुआ सहित अन्य जगहों पर घुटने भर पानी लगा है. यही हाल मध्य हावड़ा का भी है. टिकियापाड़ा, बेलिलियस रोड, नोनापाड़ा, पंचान्नतल्ला रोड इलाके की स्थिति सबसे खराब है. वार्ड नंबर नौ के हालत तो बदतर है.
टिकियापाड़ा और नोनापाड़ा इलाके में करीब 10 हजार लोग बारिश के पानी में फंसे हुए हैं. यहां कई घरों और कारखानों में पानी घुस गया है. वार्ड नौ के पार्षद सह एमएमआइसी विभाष हाजरा की ओर से शिविर लगाया गया है, जहां से प्रभावित लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. शिविर तक आने में असमर्थ लोगों को उनके घर तक राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है. शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने कंट्रोल रूम (2638-3211) खोला है.

निकासी विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गयी हैं. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने बताया कि लगातार बारिश से जलजमाव हुआ है. पानी की निकासी के लिए निगम की ओर से अलग-अलग जगहों पर कुल 30 पंप लगाये गये हैं. निकासी विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. जल्द ही पानी निकाल लिया जायेगा. सभी पार्षदों को अपने वार्ड की स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें