Advertisement
मदन तामांग हत्याकांड : सीबीआइ ने मोरचा नेताओं के घर पर चिपकाया नोटिस
दार्जिलिंग. सीबीआइ ने गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग, महासचिव रोशन गिरि, सह-सचिव विनय तामांग सहित अन्य आरोपियों के घर नोटिस चिपकाया है. वर्ष 2010 में गोरखा लीग नेता मदन तामांग की हत्या दार्जिलिंग के क्लब स्टैंड में कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का आरोप मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग, रोशन गिरि, विनय तामांग सहित अन्य के […]
दार्जिलिंग. सीबीआइ ने गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग, महासचिव रोशन गिरि, सह-सचिव विनय तामांग सहित अन्य आरोपियों के घर नोटिस चिपकाया है.
वर्ष 2010 में गोरखा लीग नेता मदन तामांग की हत्या दार्जिलिंग के क्लब स्टैंड में कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का आरोप मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग, रोशन गिरि, विनय तामांग सहित अन्य के विरुद्ध है. हत्याकांड के बाद सीआइडी जांच पर असंतोष प्रकट करते हुए मदन तामांग की पत्नी भारती तामांग ने न्यायालय में अरजी देकर सीबीआइ जांच की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement