29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली डॉलर व रुपये के साथ दो गिरफ्तार

बालूरघाट. डॉलर व भारतीय रुपये के जाली नोटों के साथ बालूरघाट थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि बांग्लादेश सीमा पार कर जाली डॉलर व रुपये के नोटों को भारत लाया गया था. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला अदलत में पेश किया गया. बालूरघाट […]

बालूरघाट. डॉलर व भारतीय रुपये के जाली नोटों के साथ बालूरघाट थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि बांग्लादेश सीमा पार कर जाली डॉलर व रुपये के नोटों को भारत लाया गया था. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला अदलत में पेश किया गया.
बालूरघाट थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक गुप्त खबर पाकर पुलिस ने सोमवार देर रात बालूरघाट के नारायणपुर इलाके में रहनेवाले व्यवसायी निताई सरकार के घर में छापा मारा. उसके घर से पुलिस को 20 हजार डॉलर के जाली नोट मिले. भारतीय मुद्रा में रकम करीब 12 लाख रुपये बनती है. इसके अलावा 11 हजार 300 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई. डॉलर के सभी बरामद नोट 100-100 के हैं. इसके अलावा 2000, 500, 100 व 50 रुपये के भारतीय जाली नोट थे. इस मामले में निताई सरकार के अलावा और एक व्यक्ति प्रवीर मंडल को गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी हेड क्वार्टर सौम्यजीत बड़ुआ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बांग्लादेश सीमा पार कर वे नकली डॉलर व रुपयों को बांग्लादेश से लाये हैं. 30 हजार रुपये में उन लोगों ने ये नकली नोट खरीदे थे. भारतीय बाजार में नकली नोटों को फैला कर आर्थिक मुनाफा कमाने के लिए वे लोग यहां आये थे. नकली डॉलर व रुपये के कारोबार से जुड़े और लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन छानबीन कर रही है. आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर देने की अरजी अदालत में दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें