23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चलाने की आड़ में सुनसान सड़कों से चुराता था कार

कोलकाता. लेक थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर बिहार के मुजफ्फरपुर से कार चोरी करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम राजू पटेल है. उसके पास से एक मारुति 800 व एक इस्टीम कार पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लेक इलाके के लेकव्यू […]

कोलकाता. लेक थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर बिहार के मुजफ्फरपुर से कार चोरी करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम राजू पटेल है. उसके पास से एक मारुति 800 व एक इस्टीम कार पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लेक इलाके के लेकव्यू रोड में एक व्यक्ति के घर के नीचे से मारुति 800 कार चोरी हो गयी थी. इस घटना की शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी गयी थी.

पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तसवीर को खंगाला और पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. फिर हावड़ा स्टेशन के पास एक सीसीटीवी फुटेज में भी एक होटल के पास खड़ी वह कार कैद हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने उस युवक की शिनाख्त की, जो कार के साथ था. वहां से मिले सुराग के आधार पर पुलिस बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव से राजू पटेल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कार जब्त की गयी है.

जिसके बाद उससे पूछताछ कर मारुति कार को भी पास के गांव से जब्त कर लिया गया. उस कार को उसने 50 हजार में बेचा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक बयान में राजू ने बताया कि वह टैक्सी चालक है. कोलकाता में टैक्सी चलाने के साथ वह सुनसान जगहों पर खड़ी कार को देखकर उसे चुरा लेता था. इसी तरह गरियाहाट इलाके से भी उसने कार चोरी की. इसके पहले वर्ष 2010 में भी वह कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है. पटना में भी पुलिस उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी को मुजफ्फरपुर से कोलकाता लाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें