पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तसवीर को खंगाला और पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. फिर हावड़ा स्टेशन के पास एक सीसीटीवी फुटेज में भी एक होटल के पास खड़ी वह कार कैद हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने उस युवक की शिनाख्त की, जो कार के साथ था. वहां से मिले सुराग के आधार पर पुलिस बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव से राजू पटेल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कार जब्त की गयी है.
जिसके बाद उससे पूछताछ कर मारुति कार को भी पास के गांव से जब्त कर लिया गया. उस कार को उसने 50 हजार में बेचा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक बयान में राजू ने बताया कि वह टैक्सी चालक है. कोलकाता में टैक्सी चलाने के साथ वह सुनसान जगहों पर खड़ी कार को देखकर उसे चुरा लेता था. इसी तरह गरियाहाट इलाके से भी उसने कार चोरी की. इसके पहले वर्ष 2010 में भी वह कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है. पटना में भी पुलिस उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी को मुजफ्फरपुर से कोलकाता लाया जा रहा है.