कोलकाता. दक्षिण अफ्रीकी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार महानगर एक पांच सितारा होटल में वार्षिक ट्रैवल ट्रेनिंग का सातवां संस्करण समाप्त हुआ. विभिन्न ट्रैवल एंजेटों के कार्य में निखार लाने के लिए लर्न साउथ अफ्रीकी (लर्न एसए) नामक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसमें भारत के 17 शहरों को शामिल किया गया है.
इनमें महानगरों सहित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के बाजारों को भी शामिल किया गया है. यह जानकारी हनेली स्लैबर कंट्री मैनेजर (इंडिया) ने कहा कि लर्न एसए ग्राहकों के बजट व आवश्यकता के अनुरुप गुणवत्ता वाले होटल के चयन तथा सर्वश्रेष्ट पर्यटन स्थलों का चुनाव करने में मददगार साबित होगा. वहीं ट्रेवल एजेंटों के कार्य करने के तरीकों में भी निखार आयेगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2016 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय आगंतुकों की संख्या 21.7 फीसदी से बढ़ कर लगभग 95377 तक पहुंच गयी है.