वह मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में मृत भाजपा कार्यकर्ता के परिजन से मिलकर रायगंज पहुंचीं. इस बीच वह आदिवासी महिला दुष्कर्म कांड की पीड़िता से मिलने करणदिघी के खुरका एवं इटाहार जाने को निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया. फिर वह रायगंज पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलीं और हत्या एवं दुष्कर्म कांड को लेकर उठाये जानेवाले प्रशासनिक कदम के बारे में बातचीत की. रूपा गांगुली ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन दोनों कांड को ढकने के फिराक में है.
भाजपा पीड़ितों, शोषितों व दलितों के साथ है. उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं सहेंगे. उन्होंने कहा कि जब एक महिला मुख्यमंत्री के प्रदेश में एक महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं है, तो इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने में प्रशासन का क्या रुख होगा, इस पर उनकी पैनी नजर होगी.