11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियों से बदसलूकी: अब डिटेक्टिव डिपार्टमेंट करेगा मामले की जांच

कोलकाता. साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत प्रिंसेप घाट के पास 29 मई की रात को तितास बंद्योपाध्याय और इप्सिता सेन गुप्ता नामक दो युवतियों के साथ साउथ पोर्ट थाने के दो पुलिसकर्मियों द्वारा कथित बदसलूकी के आरोप की जांच अब लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम करेगी. अब तक साउथ पोर्ट थाना व वाटगंज महिला थाने […]

कोलकाता. साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत प्रिंसेप घाट के पास 29 मई की रात को तितास बंद्योपाध्याय और इप्सिता सेन गुप्ता नामक दो युवतियों के साथ साउथ पोर्ट थाने के दो पुलिसकर्मियों द्वारा कथित बदसलूकी के आरोप की जांच अब लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम करेगी. अब तक साउथ पोर्ट थाना व वाटगंज महिला थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

पीड़ित युवतियों ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने थाने के दो अरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद जांच के सिलसिले में पुलिस ने उनका बयान तक रिकार्ड नहीं किया. इससे साबित होता है कि पुलिस जांच में लापरवाही बरतते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश कर रही है. इस आरोप को लेकर दोनों पीड़ित युवतियों ने हाइकोर्ट में न्याय दिलाने का आवेदन किया.

कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि कागजात व पीड़िता के बयान से यह लग रहा है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने दोनों युवतियों पर जबरन शराब के नशे में होने का आरोप थोप दिया. इसके कारण थाने की पुलिस से जांच का सारा अधिकार लेकर लालबाजार के गुप्तचर विभाग की टीम को दिया जा रहा है. डीसी के नेतृत्व में लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम इस घटना की जांच करेगी. आगामी तीन सप्ताह के अंदर इस मामले की जांच रिपोर्ट अदालत में सौंपने का निर्देश पुलिस को दिया गया.
ज्ञात हो कि हावड़ा से घर लौटते समय प्रिंसेप घाट इलाके में रात को युवतियों को शौच लगी थी. दोनों ने एक पुलिस कियॉस्क के पास मौजूद निगम द्वारा बने शौचालय के पास कार रोक कर शौचालय की चाभी पुलिसकर्मियों से मांगी. पीड़िताओं का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उन दोनों को उन्हीं के सामने सड़क पर बैठ कर शौच कर लेने की बात कही. विरोध करने पर ड्रग्स के मामले में फंसा कर जेल भेज देने का डर भी दिखाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें