कलकत्ता यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा वेबसाइट पर इसका विज्ञापन दिया गया है. यहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती की जायेगी. इस मामले में रजिस्ट्रार राजगोपाल धर चक्रवर्ती ने बताया कि जो पद खाली हैं, उन पर अब तक अंशकालिक शिक्षक व गेस्ट फैकल्टी से काम चलाया जा रहा था. सिंडिकेट, यूनिवर्सिटी की एक उच्च स्तरीय निर्णायक बॉडी है.
सिंडिकेट ने इस भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. इसकी प्रक्रिया अगस्त से शुरू की जायेगी. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए प्रक्रिया शुरू होगी.