Advertisement
जल्पेश मंदिर में श्रावणी मेला आज रात से
मयनागुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक स्थित जल्पेश मंदिर में श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस प्राचीन तीर्थ में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. रविवार रात से शुरू होनेवाला यह मेला पूरे सावन के महीने तक चलेगा. मंदिर […]
मयनागुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक स्थित जल्पेश मंदिर में श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस प्राचीन तीर्थ में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. रविवार रात से शुरू होनेवाला यह मेला पूरे सावन के महीने तक चलेगा. मंदिर परिसर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा मेला स्थल पर बड़ी संख्या मं पुलिसकर्मी और सिविक वोलेंटियर तैनात किये जायेंगे.
जल्पेश मंदिर ट्रस्टी बोर्ड के सचिव गिरिन देव ने बताया कि बाहर से आनेवाले भक्तों को कोई कष्ट न हो, इसके लिए चारों ओर बड़ी संख्या में मंदिर के स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे. मयनागुड़ी पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीस्ता पुल से लेकर मेला स्थल तक पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement