कोलकाता. बादुड़िया हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. उसके साथ नेताओं की बयानबाजी का दौर भी नहीं थम रहा है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक तुष्टीकरण की राजनीति कर अपना वोट बैंक बढ़ाने का सपना देख रहीं ममता बनर्जी का ट्रिपल एम (मां, माटी, मानुष) का फार्मूला अब बदल गया है. यह अब खुल कर लोगों के सामने आ रहा है. खुद को एक्पोज होता देख ममता बखौला गयी हैं और वह राज्यपाल पर निशाना साध कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती हैं.
बादुडिया की घटना: उन्होंने कहा कि ममता ने पुलिस प्रशासन को पंगु बना कर रखा है, जिसकी वजह से दार्जिलिंग समेत पश्चिम बंगाल के चार जिले आज हिंसा की चपेट में हैं. पुलिस को ममता के इशारे का इंतजार करना पड़ रहा है. हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं.