29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की अपील तनावग्रस्त इलाके में न जायें राजनेता

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से बशीरहाट के दंगा व तनावग्रस्त इलाक‍ों में फिलहाल कुछ दिनों के लिए ना जाने की अपील की है. उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत सभी से कहा कि इलाके में शांति कायम ना होने तक उन इलाकों में जाने से परहेज करें. […]

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से बशीरहाट के दंगा व तनावग्रस्त इलाक‍ों में फिलहाल कुछ दिनों के लिए ना जाने की अपील की है. उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत सभी से कहा कि इलाके में शांति कायम ना होने तक उन इलाकों में जाने से परहेज करें. मुख्यमंत्री का कहना है कि इलाके में पहले की तुलना में स्थिति धीरे-धीरे स्वाभाविक हो रही है, इलाके में शांति लौटने लगी है. राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे से शांति प्रक्रिया में बाधा आयेगी. इसलिए परिस्थिति स्वाभाविक न होने तक वहां न जायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल का भी कोई नेता अभी बशीरहाट नही जायेगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा के तीन सांसदों के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि दल बशीरहाट जाने की तैयारी में है. अधीर चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस की एक टीम भी शुक्रवार को बशीरहाट जायेगी. वामपंथी दलों ने भी शुक्रवार को ही अपना प्रतिनिधि दल बशीरहाट भेजने की घोषणा की है. इसी के मद्देनजर वहां की स्थिति फिर से नियंत्रण के बाहर ना चले जाये. इसके लिए सभी नेताओं के प्रतिनिधियों से वहां ना जाने का आवेदन किया है.
कोलकाता : मुख्यमंत्री ने आइटी क्षेत्र से जुड़े लोगों से पश्चिम बंगाल को आइटी के क्षेत्र में नंबर वन बनाने की अपील की है. गुरुवार को महानगर में नैसकॉम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : मैं आप लोगों को परामर्श नहीं दूंगी. आपको ही यह फैसला करना है कि क्या करना है. मैं इतना आश्वासन देना चाहती हूं कि आइटी उद्योग के विकास के लिए राज्य सरकार सभी प्रकार के जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करायेगी. हमारे पास लैंड बैंक मौजूद है. उसमें से उद्योग लगाने के लिए सरकार जमीन भी मुहैया करायेगी. कोलकाता भारत-बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार का प्रवेश द्वार है. थाइलैंड आदि देश भी यहां से केवल दो से ढाई घंटे की दूरी पर हैं.
उत्तर-पूर्व के राज्यों एवं झारखंड व बिहार में प्रवेश के लिए बंगाल ही एकमात्र रास्ता है. मैं आप सभी को आश्वासन देती हूं कि उद्योग लगाने के लिए जिस चीज की भी जरूरत होगी, सरकार मदद करेगी. मेरा सपना है कि बंगाल आइटी क्षेत्र में नंबर वन बने. मैं चाहती हूं कि आइटी क्षेत्र का विकास हो आैर युवाआें के लिए रोजगार के नये मौके उपलब्ध हों. पश्चिम बंगाल सरकार आप के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें