सुभाष सरोवर कांड
कत्ल में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने किया बरामद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मार कर हत्या करने का हुआ खुलासा
दोनों आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत
कोलकाता. फूलबागान के सुभाष सरोवर झीलपार्क में आशीष सरदार (30) नामक एक युवक के कत्ल के आरोप में पुलिस ने बुधवार को मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में मंगलवार को पहले आरोपी अभिजीत चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इसी ने अभिजीत चक्रवर्ती को रिवाॅल्वर की सप्लाई की थी. वसीम के पास से रिवाल्वर पुलिस ने बरामद भी कर लिया है. अदालत में पेश करने पर दोनों को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस के मुताबिक 29 जून की दोपहर सुभाष सरोवर पार्क के अंदर अचेत हालत में आशीष का शव पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मार कर उसका कत्ल करने का खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आशीष को उसके दोस्त घर से बुला कर नहाने के लिए पार्क में ले गये थे. इसके बाद उसका शव पाया गया था.
पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से पता चला कि घटना के दिन आशीष की प्रेमिका भी उसके साथ थी. उसके दोस्त आशीष व उसकी प्रेमिका की तसवीर खींच रहे थे.
इसी में कुछ आपत्तिजनक बात के बाद दोस्तों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर अभिजीत ने आशीष को गोली मार दी थी. इस घटना में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश है. वहीं पास के इलाके में फुटपाथ किनारे रहनेवाली आशीष की प्रेमिका से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.