उसे बचाने गये दोस्तों को भी पीटा गया. हमलावरों के पास रिवॉल्वर भी था. काफी देर तक मारपीट करने के बाद हमलावर फरार हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने मुख्य आरोपी शनवार हुसैन के घर में तोड़फोड़ की. उसके घर के नीचे खड़ी दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. पीड़ित शेख शहनवाज उर्फ जुबैर के परिवार की तरफ से शेख शकीरुद्दीन ने करया थाने में शनवार हुसैन, छोटू, गुलजार और तौफिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
रणक्षेत्र बना करया इलाका
कोलकाता. प्रमोटिंग विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प से इलाके में दहशत है. यह घटना करया इलाके के पाम एवेन्यू में बुधवार देर रात की है. इस घटना को लेकर गुरुवार सुबह भी इलाके में तनाव रहा. बड़ी संख्या में करया थाना की पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. झड़प में शेख शेखावत उर्फ […]
कोलकाता. प्रमोटिंग विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प से इलाके में दहशत है. यह घटना करया इलाके के पाम एवेन्यू में बुधवार देर रात की है. इस घटना को लेकर गुरुवार सुबह भी इलाके में तनाव रहा. बड़ी संख्या में करया थाना की पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. झड़प में शेख शेखावत उर्फ शेख शहनवाज उर्फ जुबैर अली (20) नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे मुकुंदपुर स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने गुरुवार शाम को मुख्य आरोपी शनवार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
क्या था मामला : पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि पाम एवेन्यू में प्रमोटिंग में हिस्सा को लेकर कुछ दिनों से दो गुट के लोग आपस में उलझ रहे थे. ईद का जश्न मनाने के लिए बुधवार रात में जिग्ना गली के कुछ युवक दीघा जाने के लिए बस में सवार हुए. आरोप है कि इसी समय शनवार हुसैन के नेतृत्व में छोटू, गुलजार, तौफिक समेत अन्य ने बस रोकी और शेख शहनवाज उर्फ जुबैर को नीचे उतारा. इसके बाद हॉकी स्टीक, विकेट एवं लोहे के रड से जुबैर पर हमला कर दिया.
क्या कहती है पुलिस : कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि थाना में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. गुरुवार शाम को शनवार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. दीघा में दो अन्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement