13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीदरलैंड में बंगालियों से मिलीं मुख्यमंत्री

उद्योगपतियों से बंगाल ग्लोबल समिट में भाग लेने का किया आह्वान कोलकाता : नीदरलैंड के सफर पर गयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वहां रह रहे बंगालियों से भेंट की. नीदरलैंड के हेग शहर में रहनेवाले बंगाल के लोगों ने मुख्यमंत्री के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें शामिल हुईं मुख्यमंत्री ने […]

उद्योगपतियों से बंगाल ग्लोबल समिट में भाग लेने का किया आह्वान
कोलकाता : नीदरलैंड के सफर पर गयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वहां रह रहे बंगालियों से भेंट की. नीदरलैंड के हेग शहर में रहनेवाले बंगाल के लोगों ने मुख्यमंत्री के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें शामिल हुईं मुख्यमंत्री ने सभी से बातचीत की.
बातचीत का केंद्र बंगाल ही रहा. वहां मौजूद कई महिलाआें ने कविता पाठ भी किया आैर अपनी दिल की बातें सुश्री बनर्जी के सामने रखीं. सभी ममता बनर्जी को अपने पास पा कर बेहद खुश नजर आ रही थीं.
उन लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : आप सभी से मिल कर मुझे खुशी हो रही है. नीदरलैंड आ कर भी ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अपने लोगों के बीच अपने घर में ही मौजूद हूं. बंगाल के लोग दुनिया भर में मौजूद हैं. हमने एक विश्व बांग्ला ब्रांड आरंभ किया है, जिसका मकसद दुनिया भर में रह रहे भारतीयों, विशेष रूप से बंगाल के लोगों को जोड़ना है. हम लोगों ने एक विश्व बांग्ला शारद सम्मान प्रतियोगिता भी शुरू की है. आप लोग भी यहां दुर्गापूजा मनाते हैं. आप लोग भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें. मुख्यमंत्री ने उनसे अगले वर्ष होनेवाले बंगाल ग्लोबल समिट में भाग लेने का भी आह्वान किया.
सुश्री बनर्जी ने कहा : पश्चिम बंगाल में आइटी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. उद्योग लगाने के लिए हमारे पास जमीन है. आप लोग आैर निवेश करें. हमारी सरकार आपकी हरसंभव सहायता करेगी.
उन्होंने कहा : पिछले 34 वर्ष में बंगाल काफी पिछड़ गया था, पर अब काफी बदल गया है. हम लोगों ने समाज के विकास के लिए कन्याश्री, सबुज साथी, खाद्य साथी इत्यादि कई परियोजनाएं आरंभ की हैं. लड़कियों को शिक्षा के लिए आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है. छात्रों को मुफ्त में साइकिल दी जा रही है.
प्रत्येक वर्ष 40 लाख साइकिल देने का लक्ष्य है. लोगों को दो रुपये की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. हमारी सरकार ने सभी के लिए चिकित्सा मुफ्त कर दी है. 99 प्रतिशत लोगों को हम लोग सरकार की सभी प्रकार की परिसेवा प्रदान कर रहे हैं. ऐसा करने वाला बंगाल देश का एकमात्र राज्य है, जिसके लिए हम गर्व महसूस करते हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा : आप लोग बंगाल आयें. आप सब का वहां स्वागत है.
आज संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगी मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री इन दिनों नीदरलैंड के सफर पर हैं. 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस है. इस अवसर पर नीदरलैंड के हेग शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम के द्वारा मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार द्वारा आरंभ किये गये कन्याश्री, सबुज साथी, खाद्य साथी समेत विभिन्न परियोजनाआें व उनकी सफलताआें को विश्व मंच पर पेश करेंगी. मुख्यमंत्री का 25 जून को काेलकाता लौट आने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें