कोलकाता. महानगर व आसपास के क्षेत्रों में भीषण गरमी की वजह से बिजली की मांग व खपत दोनों में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है. महानगर व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति करनेवाली कंपनी सीइएससी लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 19 जून को सीइएससी क्षेत्र में बिजली की मांग बढ़ कर 2159 मेगावाट हो गयी थी, जो अब तक की सबसे अधिक बिजली की मांग है.
बिजली की मांग अधिक होने के बावजूद कंपनी ने बजबज, हल्दिया व साउदर्न जेनेरेटिंग स्टेशन के साथ ही बिजली का आयात कर इसकी आपूर्ति की है. बताया गया है कि जहां दिन में तापमान 37 डिग्री होने के कारण बिजली की मांग सर्वाधिक थी, वहीं रात में बिजली की मांग कम होकर 1340 मेगावाट हो गयी थी.
बिजली की सर्वाधिक मांग का आंकड़ा
तारीख मांग
22 मई 2106 मेगावाट
23 मई 2113 मेगावाट
19 जून 2159 मेगावाट