कोलकाता. सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता नगर निगम के उप मेयर इकबाल अहमद को बेकबागान के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया है. शुक्रवार को इकबाल अहमद के वकील दानिश हक ने सीबीआइ दफ्तर आकर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने इसके बाद संवाददाताओं को कहा कि गुरुवार को नारद स्टिंग मामले की जांच में सीबीआइ के सवालों का जवाब देकर उनके मुवक्किल ने सीबीआइ की मदद की थी. शुक्रवार सुबह उन्हें फिर से सीबीआइ दफ्तर में कुछ अन्य सवालों का जवाब देने बुलाया गया था, लेकिन वह गुरुवार देर रात 2.30 बजे के करीब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उसे बेकबागान इलाके के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया है.
वकील दानिश का कहना था : जैसे ही इकबाल अहमद स्वस्थ होते हैं, वैसे ही वह फिर से सीबीआइ अधिकारियों को जांच में मदद करने दोबारा निजाम पैलेस आयेंगे. ज्ञात हो कि नारद स्टिंग कांड में सीबीअाई की टीम ने गुरुवार को उपमेयर इकबाल अहमद से लगातार आठ घंटे तक मैराथन पूछताछ की थी.