कोलकाता: रेल मंत्री सुरेश प्रभु आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेनों द्वारा देश में भाईचारा और आपसी सौहार्द्र की भावना बढ़ाने का काम कर रहे हैं. अपने प्रथम रेल बजट में उन्होंने देश के प्रमुख धर्म स्थलों को आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेनों से जोड़ने की घोषणा की थी. रेलवे ने उसे अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में 27 जून को कोलकाता स्टेशन से तीर्थयात्री स्पेशल आस्था सर्किट ट्रेन रवाना होगी.
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्वी क्षेत्र द्वारा परिचालित आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन विभिन्न बड़े स्टेशनों से रवाना होकर देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करायेगी. उक्त ट्रेन कोलकाता स्टेशन से रवाना होकर मथुरा, वृंदावन, आगरा, अमृतसर, वैष्णो देवी तक जायेगी. स्पेशल ट्रेन 9 रात और 10 दिन में तीर्थयात्रियों को उक्त तीर्थ स्थलों का दर्शन करायेगी. उक्त ट्रेन का आरक्षण किराया रेलवे ने प्रत्येक यात्री के लिए 9265 रुपये रखा है. ट्रेन के लिए आइआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है. इस ट्रेन में यात्रा के लिए इच्छुक यात्री आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्वी क्षेत्र के ग्रुप जनरल मैनेजर देवाशीष चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन जहां तीर्थयात्रियों को उनके पसंदीदा तीर्थ स्थलों का दर्शन कराती है, बल्कि विभिन्न राज्यों के लोगों के दिलों को जोड़ने का भी काम करती है. इसका किराया इस तरह से रखा जाता है कि हर व्यक्ति की पहुंच में हो. कोलकाता से रवाना होनेवाली तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए 9265 रुपये का पैकेज रखा गया है.
इतनी सस्ती दर में हम तीर्थयात्रियों को 9 रात और 10 दिनों की व्यवस्था करेंगे. उक्त पैकेज में ही यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम की चाय, रात्रि भोजन, ट्रेन के हाल्ट करने पर होटल (महिलाओं और मर्दों के लिए अलग व्यवस्था), दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गैर एसी गाड़ियों की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स के साथ स्लीपर क्लास द्वारा आरामदायक ट्रेन यात्रा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही 24 घंटे हाउसकीपिंग स्टाफ, ट्रेन सुपरिटेंडेंट भी उपलब्ध रहेंगे. श्री चंद्रा कहते हैं कि इस यात्रा में सबसे बड़ी बात है कि हमने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है. यात्रा के दौरान यदि कोई यात्री अचानक बीमार हो जाता है, तो उसके लिए ट्रेन में चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
रेलमंत्री कर रहे हैं अच्छा कार्य : प्रसून बनर्जी
कोलकाता. हावड़ा स्टेशन के न्यू कंप्लेक्स में आयोजित रेल परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम में बंगाल सरकार की तरफ से उपस्थित सांसद प्रसून बनर्जी ने रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के कार्यों की जमकर तारीफ की. श्री बनर्जी ने कहा कि रेलमंत्री काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना को लेकर भी रेलमंत्री काफी तेजी से काम कर रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में काम काफी धीमी गति से चल रहा था. इस दौरान हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी ने रेलमंत्री से आग्रह किया कि शालीमार स्टेशन से रामराजातल्ला स्टेशन के मध्य एक ओवरब्रिज बनाने की पहल करें. श्री बनर्जी के इस आग्रह पर रेलमंत्री ने तुरंत सहमति भर दी.
मिथिला विकास परिषद ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोलकाता. मिथिला विकास परिषद ने शनिवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ज्ञापन सौंपा. परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन में आम जनता के हित के लिए गंगासागर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी बोगी जोड़ने, कोलकाता-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रत्येक दिन चलाने और कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस का नाम मिथिला के साहित्यकार नागार्जुन के नाम पर रखने के साथ दरभंगा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन करने की मांग रखी.
रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन : शनिवार को हावड़ा स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भाजपा समर्थित रेल श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार श्रीवास्तव, शकुंतला शर्मा, आरएस खोटे,डीएस कुशवाहा, बबलू कुमार, श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद थे.