11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी

कोलकाता: मेडिकल साइंस के इस युग में कई असाध्य बीमारियों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है. मॉडर्न मेडिसीन (एलोपैथी) सफलता के शीर्ष पर है. मॉडर्न मेडिसीन साइंस की मदद से कैंसर जैसी बीमारी का भी सफल उपचार किया जा रहा है, लेकिन जागरूकता के अभाव में आज भी ट्यूबर क्लोसिस (क्षय) के चपेट […]

कोलकाता: मेडिकल साइंस के इस युग में कई असाध्य बीमारियों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है. मॉडर्न मेडिसीन (एलोपैथी) सफलता के शीर्ष पर है. मॉडर्न मेडिसीन साइंस की मदद से कैंसर जैसी बीमारी का भी सफल उपचार किया जा रहा है, लेकिन जागरूकता के अभाव में आज भी ट्यूबर क्लोसिस (क्षय) के चपेट में आ कर मरीजों की मौत हो रही है.

इस बीमारी का पूरी तरह से इलाज संभव है, लेकिन केवल जागरूकता के अभाव में लोगों की मौत हो रही है. आरएनटीसीपी की वार्षिक रिपोर्ट, 2016 के अनुसार राष्ट्रीय औसत की तुलना में कोलकाता में दो फीसदी अधिक बच्चे इस बीमारी की चपेट में है. महानगर के एक पांच सितारा होटल में शनिवार को हुए एक सेमिनार में इस बात की जानकारी दी गयी है. सेमिनार का आयोजन ‘थाली’ नामक संस्था की ओर से किया गया. कार्यक्रम में कोलकाता नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनिरुल इस्लाम मोल्ला, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ सुष्मिता राय चौधरी, संस्था के सुब्रो साहा, डॉ संतोष गिरी (ट्रांसजेंडर एक्टीविस्ट), लेखिका रिया लोबो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

महानगर में 7 फीसदी लोगों को तं‍बाकू की लत : ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे 2009-10 के अनुसार दूसरे राज्यों की तुलना में महानगर में सात फीसदी अधिक लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. वहीं पश्चिम बांगाल में करीब 34 फीसदी बच्चे का वजन औसत से काफी कम है, जिसके कारण बच्चे क्षय की चपेट में आ रहे हैं.
निगम के चिकित्सकों को मिलेगा प्रशिक्षण : मौके पर उपस्थित निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री मोल्ला ने बताया कि बहुत जल्द कोलकाता नगर निगम व थाली के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर होगा. इस करार के अनुसार थाली निगम के चिकित्सकों को प्रशिक्षण देगा, ताकि वह क्षय से पीड़ित लोगों सही इलाज कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें