आरोप है कि बिशु काफी दिनों से इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. छोटी-बड़ी मिलाकर उसके पास 100 बोतल शराब जब्त की गयी.
जब्त शराब की कीमत करीब 12 हजार रुपये है. बीते कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शाम होते ही रानी नगर इंडस्ट्रियल इलाके में आसामाजिक गतिविधियां शुरू हो जाती थीं. अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही थी. इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने छापामारी की.