ओल्ड मालदा थाने के छातियान मोड़ इलाके के निवासी मिलन सिंह ने हबीबपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि मानिकोड़ा गांव में करीब एक करोड़ रुपया खर्च करके काली मंदिर बन रहा है. मंदिर का निर्माण मानिकोड़ा काली मंदिर कमिटी की ओर से कराया जा रहा है. यह काम मिलन सिंह को मिला है. पहले चरण में 35 लाख रुपये खर्च करे काम शुरू हुआ है. इसी बीच रंगदारी मांगने की घटना घटी.
मिलन सिंह ने पुलिस को बताया कि दो युवकों अजय बर्मन और बाप्पा राय ने खुद को केपीपी का सक्रिय सदस्य बताया. इसके बाद गत 3 जून की रात को उन्होंने मिलन सिंह को मानिकोड़ा इलाके में पकड़ लिया और कनपटी पर बंदूक सटाकर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इससे आंतकित होकर वह काम छोड़कर घर चले आये. अगले दिन उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. हबीबपुर थाने की आइसी आत्रेयी सेन ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.