11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपथ बनेगा पर्यटन के विकास का माध्यम

कोलकाता. राज्य सरकार को विश्वास है कि जलपथ से न केवल परिवहन व्यवस्था की स्थिति सुधरेगी, बल्कि पर्यटन का भी विकास होगा. सोमवार को एक कार्यक्रम में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जलपथ के माध्यम से परिवहन के साथ-साथ पर्यटन का भी विकास होगा. पर्यटन के विकास में जलपथ अहम भूमिका […]

कोलकाता. राज्य सरकार को विश्वास है कि जलपथ से न केवल परिवहन व्यवस्था की स्थिति सुधरेगी, बल्कि पर्यटन का भी विकास होगा. सोमवार को एक कार्यक्रम में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जलपथ के माध्यम से परिवहन के साथ-साथ पर्यटन का भी विकास होगा. पर्यटन के विकास में जलपथ अहम भूमिका निभायेगा. मनीषियों के जन्मस्थलों, विख्यात धार्मिक स्थलों एवं अन्य पर्यटन स्थलों को हम लोग सड़क परिवहन के साथ-साथ जलपथ परिवहन से भी जोड़ रहे हैं.

इसके लिए नये सर्किट तैयार किये जा रहे हैं. परिवहन मंत्री ने बताया कि हम लोगों ने नंदीग्राम से मालदा तक जलपथ परिवहन की एक बड़ी परियोजना की रूपरेखा तैयार की है. इस परियोजना पर 500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. फंड के लिए हम लोगों ने इस परियोजना की एक रिपोर्ट विश्व बैंक के सामने पेश की है. साथ ही केंद्र सरकार के पास भी मंजूरी के लिए भेजा है, क्योंकि केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद ही विश्व बैंक इस परियोजना के लिए ऋण देगा. श्री अधिकारी ने बताया कि हम लोग राज्य के विभिन्न जलपथों में नये लांच, बोट, नाव इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल यात्रियों को ढोने के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी किया जायेगा. जलपथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन मंत्री ने सोमवार को परिवहन विभाग की आेर से मिलेनियम पार्क शिपिंग जेटी के इस्पात से निर्मित पांच आधुनिक जलयान का उदघाटन किया. 250 यात्री ढोने की क्षमता वाले प्रत्येक जलयान पर एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत आयी है.

श्री अधिकारी ने बताया कि जल्द ही हम लोग इस्पात से बने 16 एवं लकड़ी से बने 14 अतिरिक्त जलयानों का जलावतरण करेंगे. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि जलपथ का अधिक इस्तेमाल हो, ताकि जलपथ परिवहन से अधिक लोग लाभांवित हो सकें. उन्होंने कहा कि जलपथ परिवहन को लंबे समय से नजरांदाज किया गया है.

रखरखाव के अभाव के कारण अधिकतर जेटियों की हालत खराब है, जिसकी वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन अब हम लोगों ने इस पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इसके तहत बड़ी संख्या में लांच, जहाज इत्यादि उतारे जा रहे हैं. गंगा के दोनों आेर सौंदर्यीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है. कार्यक्रम में मेयर शोभन चटर्जी, हावड़ा के मेयर रथीन चक्रवर्ती, विधायक सुजीत बोस, रछपाल सिंह, स्वर्ण कमल साहा, परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, परिवहन निगम के एमडी नारायण स्वरुप निगम, ज्वायंट एमडी नीलांजन शांडिल्य इत्यादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें