कार्यक्रम में अमेरिकन काउंसिल जनरल क्रेग एल हॉल ने 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए भारत के साथ शैक्षणिक करार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने आइआइटी खड़गपुर के साथ पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी के साथ करार को काफी संतोषजनक बताया. अभिनेता सव्यसाची चक्रवर्ती ने अपने नौ मिनट के वृत्तचित्र के माध्यम से पर्यावरण की खूबसूरती को पेश किया.
इस अवसर पर टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ विश्वजीत बेरा, आइआइटी खड़गपुर के प्रो एके दत्ता, डॉ ध्रुवज्योति घोष, डॉ महामाया चटर्जी, मकाईबारी टी इस्टेट के राजा बनर्जी ने भी अपना विचार रखा.