27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों का किया निरीक्षण

आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह ने विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों का निरीक्षण किया.

आसनसोल. आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह ने विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने विद्यासागर और जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की संरक्षा को ध्यान में रखते हुए तोड़े जाने वाले स्टेशन भवन, यात्री सुविधाओं और संरक्षा मदों, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुख-सुविधाएं और साधन प्रदान करने की सलाह दी. इसी क्रम में, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने अमृत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को आधुनिक और अच्छी तरह से सुसज्जित स्टेशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता के रूप में विद्यासागर और जसीडीह स्टेशन की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की. मधुपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर रेलवे इंस्टीट्यूट सहित स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों, यात्रियों की सुख-सुविधाओं, संरक्षा संबंधी पहलुओं और इस स्टेशन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में, उन्होंने मधुपुर में अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य की भी समीक्षा की. इसके उपरांत, श्री सिंह ने मधुपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों के लिए लालबहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट, मधुपुर में आयोजित एक मेगा पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और अन्य शाखा अधिकारियों द्वारा कुल 89 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कर्मचारियों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ मंच पर आने के लिए आमंत्रित किया गया. यह कार्यक्रम कर्मचारियों को नैतिक रूप से बढ़ावा देने (प्रोत्साहित करने) के लिए आयोजित किया गया. लालबहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट में भी सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री सिंह ने शाखा अधिकारियों के साथ सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने आसनसोल-विद्यासागर सेक्शन में गुड्स ट्रेन में फुट-प्लेट का भी निरीक्षण किया. फुटप्लेट निरीक्षण करते समय उन्होंने अधिकतम अनुमेय गति पर गुड्स ट्रेन के चलने, विशेष रूप से समपार फाटक के पास पटरियों पर परिचालन की स्थिति पर सिगनल की दृश्यता का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के बायोडाटा और उनकी योग्यता, दक्षता/कमी रिकॉर्ड आदि के विवरण का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें