35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल के इस इलाके में ट्रक ही नहीं, बैलगाड़ी से भी होती है कोयले की तस्करी, 30 टन कोयला जब्त

छापामारी अभियान के बाद अवैध रूप से कोयला तस्करी करने वाले कोयला माफिया में खलबली मच गयी है. सदाईपुर थाना पुलिस ने निभूजी ग्राम के पास विशेष छापामारी की, तो पता चला कि 6 बैलगाड़ी से अवैध रूप से ढोये जा रहे हैं.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल का एक इलाका ऐसा भी है, जहां ट्रक से लेकर बैलगाड़ी तक में कोयले की तस्करी होती है. तीन थाना की पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर 30 टन कोयला जब्त किया है. मामला बीरभूम जिला का है. गणतंत्र दिवस की रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार, सदाईपुर तथा राजग्राम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष छापामारी की.

सदाईपुर थाना की पुलिस ने 6 बैलगाड़ी जब्त किये

बताया गया है कि इस अभियान के तहत तीनों ही थाना की पुलिस ने 2 मिनी ट्रक, 6 बैलगाड़ी में मौजूद करीब 30 टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस छापामारी अभियान के बाद अवैध रूप से कोयला तस्करी करने वाले कोयला माफिया में खलबली मच गयी है. सदाईपुर थाना पुलिस ने निभूजी ग्राम के पास विशेष छापामारी की, तो पता चला कि 6 बैलगाड़ी से अवैध रूप से ढोये जा रहे हैं.

कोयला के साथ-साथ बैलगाड़ी और मवेशी को किया जब्त

पुलिस ने कोयला को जब्त कर लिया. बैलगाड़ी के साथ-साथ मवेशी को भी जब्त कर लिया है. झारखंड से सटे बीरभूम जिले में राजग्राम पुलिस ने भी गामगुली अंचल से एक मिनी ट्रक से अवैध कोयले की ढुलाई हो रही थी. उसे जब्त कर लिया गया है. जिले के ही मोहम्मद बाजार थाना पुलिस ने भी 14 नंबर सड़क पर स्पेशल ऑपरेशन चलाकर एक मिनी ट्रक समेत अवैध कोयला जब्त किया है.

Also Read: गणतंत्र दिवस के दिन बीरभूम पुलिस ने जब्त किया 615 किलो गांजा, पंजाब के 2 तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अवैध कोयला का कारोबार करने वालों और तस्करों के खिलाफ जिले में लगातार अभियान जारी रहेगा. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन ही बीरभूम जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 615 किलो गांजा जब्त किया था.

बालू खनन माफिया के खिलाफ चलेगा अभियान

गांजा की तस्करी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस लगातार अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. बताया जाता है कि जिले में अब भी अवैध रूप से बालू खनन जारी है. इसे रोकने के लिए भी जिला पुलिस अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलायेगी.

Also Read: 177 फर्जी बैंक अकाउंट मामला : बीरभूम के सिउड़ी सहकारी बैंक में CBI का छापा, ग्रामीणों से की पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें