26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शांतिनिकेतन नाबालिग बलात्कार मामला भी सीबीआई जांच करें: अधीर रंजन चौधरी

मुझे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जैसी सीबीआई नहीं चाहिए. हम हाईकोर्ट के तत्वावधान में सीबीआई जांच चाहते हैं. अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उन्होंने की. अधीर रंजन चौधरी ने पीड़ित आदिवासी नाबालिग परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

शांतिनिकेतन: अदालती निगरानी के बिना निष्पक्ष सीबीआई जांच संभव नहीं है. कांग्रेस नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उक्त बातें कहीं. बुधवार को बीरभूम शांतिनिकेतन में आदिवासी नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री चौधरी ने उक्त बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जैसी सीबीआई नहीं चाहिए. हम हाईकोर्ट के तत्वावधान में सीबीआई जांच चाहते हैं. अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उन्होंने की. अधीर रंजन चौधरी ने पीड़ित आदिवासी नाबालिग परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गयी है. राज्य की महिलाएं आज अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. राज्य भर में महिलाओं के उत्पीड़न का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है. एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में यदि महिलाएं और बच्चियां ही सुरक्षित नही रहेंगी, यह किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

Also Read: West Bengal News: बीरभूम हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, अपराधियों को बचाने में जुटी सरकार

गत गुरुवार को शांतिनिकेतन थाना के आदित्यपुर में चरक मेला देखने गयी नाबालिग से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. कथित तौर पर रेप के इस घटना को लेकर ही विरोधी राजनीति गरम हो गयी थी. अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों को बताया की हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कई आरोप सामने आये हैं.

नदिया के हांसखाली बलात्कार, बागटुई नरसंहार सहित कई आरोपों की सीबीआई जांच कलकत्ता हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि शांतिनिकेतन की आदिवासी नबालिग के सामूहिक बलात्कार का मामला भी कलकत्ता हाईकोर्ट के निगरानी में सीबीआई करे. तभी असल दोषी गिरफ्तार होंगे. मौके पर हांसन के पूर्व कांग्रेस विधायक मिल्टन राशिद समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें