35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

”चीन को PoK की जगह कोलकाता और मुंबई बंदरगाहों के रास्ते BRI पर करना चाहिए विचार”

कोलकाता : सांसद सुब्रह्ममण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि चीन को अपने ‘बेल्ट एंड रोड इंनिशिएटिव’ (बीआरआई) को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के रास्ते ले जाने की बजाय कोलकाता और मुंबई बंदरगाहों से लेकर जाने पर विचार करना चाहिए. भारत पीओके के रास्ते बीआरआई का विरोध कर रहा है. स्वामी ने दावा किया कि […]

कोलकाता : सांसद सुब्रह्ममण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि चीन को अपने ‘बेल्ट एंड रोड इंनिशिएटिव’ (बीआरआई) को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के रास्ते ले जाने की बजाय कोलकाता और मुंबई बंदरगाहों से लेकर जाने पर विचार करना चाहिए. भारत पीओके के रास्ते बीआरआई का विरोध कर रहा है.

स्वामी ने दावा किया कि उन्होंने अपनी चीन यात्रा के दौरान देश के शीर्ष नेताओं के साथ इस संबंध में चर्चा की थी और वे इसमें दिलचस्पी लेते प्रतीत हुए. राज्यसभा सदस्य ने एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरआई बेहतरीन विचार है, लेकिन इससे भारत को परेशानी इसलिए है, क्योंकि यह पीओके से होकर गुजर रहा है.

बीआरआई चीन की वैश्विक आर्थिक पहल है, जिसमें यूरोप, अफ्रीका और एशिया के बाकी हिस्सों को सड़क और समुद्री मार्गों के जरिये जोड़ने का लक्ष्य है. स्वामी ने सलाह दी है कि पीओके से होकर गुजरने के स्थान पर बीआरआई गलियारा दक्षिण-पश्चिम चीन के कुनमिंग बंदरगाह से बंगाल की खाड़ी होते हुए कोलकाता बंदरगाह पर भारत से जुड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें