कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के विभाग की ओर से महानगर में ऑटिज्म टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर रोड पर उस्ती के पास शिराकोल में लगभग 50 एकड़ जमीन पर टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
यह टाउनशिप एक निजी कंपनी द्वारा तैयार किया जायेगा और इसका निर्माण कार्य अगले चार वर्षों में पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार का टाउनशिप सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में पहली बार बनाया जा रहा है. यहां पर एक हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा, इसके साथ ही आवासीय कॉम्पलेक्स, एक स्कूल, केयर सेंटर, कांफ्रेंस हॉल, प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जायेगा, जिससे ऑटिज्म से पीड़ित लोगों को यहां रख कर बेहतर ट्रीटमेंट किया जा सके. इसके साथ ही यहां एक ऑटिज्म को लेकर एक कॉलेज की भी स्थापना करने की योजना बनायी है.