पूरे इलाके मे मची खलबली
देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
बागडोगरा : एक नवजात शिशु के शव को कुत्ते द्वारा नोचे जाने की घटना को लेकर सनसनी मच गई. माटीगाड़ा थाना अंतर्गत रवीन्द्र सरणी के डिक्लीजोत इलाके में यह घटना घटी है. सुबह स्थानीय लोगों की नजर जब इस अमानवीय घटना पर पड़ी, तो सभी लोग हतप्रभ रह गये. तत्काल इस बात की सूचना माटीगाड़ा थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. इस बीच, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह टहलने निकले एक युवक की इस घटना पर नजर पड़ी. तत्काल ही उसने इसकी सूचना गांव वालों को दी.
देखते ही देखते कुत्ते द्वारा एक नवजात शिशु के शव को खाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. काफी लोग वहां पहुंच गये. उसके बाद गांव वालों ने कुत्ते को खदेड़ा. कुत्ता इस शव को लेकर कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. ग्राम पंचायत सदस्य प्रभुनाथ बर्मन भी खबर मिलते ही वहां पहुंचे. इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि शायद कोई मृत शिशु के शव को इस इलाके में कहीं फेंक दिया होगा. पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.